Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAssam CM Himanta Biswa Sarma Expels 7 Bangladeshi Intruders Ensures Strict Action

असम से सात घुसपैठियों को बांग्लादेश खदेड़ा
संक्षेप: गुवाहाटी के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सुरक्षाबलों ने श्रीभूमि जिले से सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि घुसपैठ की कोशिश करने वालों को पकड़ कर वापस भेजा...
Wed, 30 July 2025 05:20 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
गुवाहाटी, एजेंसी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को असम के श्रीभूमि जिले से सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स पर लिखा कि घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। सरमा ने चेतावनी दी कि घुसपैठ की कोशिश मत करो, तुम्हें पकड़ कर वापस खदेड़ दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हाल के महीनों में 377 से ज्यादा घुसपैठियों को वापस खदेड़ा गया है और राज्य सरकार घुसपैठ-मुक्त असम के लिए प्रतिबद्ध है।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




