ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली सरकार का तोहफा:अब इन 50 निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

दिल्ली सरकार का तोहफा:अब इन 50 निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

दिल्लीवाले 13 तरह की मेडिकल जांच और 52 बीमारियों के ऑपरेशन निजी अस्पतालों में मुफ्त करा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के बाद ‘सबके लिए स्वास्थ्य योजना’ लागू कर दी...

दिल्ली सरकार का तोहफा:अब इन 50 निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीThu, 18 Jan 2018 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्लीवाले 13 तरह की मेडिकल जांच और 52 बीमारियों के ऑपरेशन निजी अस्पतालों में मुफ्त करा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के बाद ‘सबके लिए स्वास्थ्य योजना’ लागू कर दी है। इसमें अमीर-गरीब सबके लिए समान नियम होंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 50 निजी अस्पतालों और 40 लैब से समझौता किया है। निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाले मरीज को दवा भी मुफ्त में मिलेगी। अस्पताल छोड़ने के एक महीने तक मरीज की नियमित जांच भी होगी। 

 ये जांच निशुल्क होंगी
1.एमआरआई विथ कंट्रास्ट
2.एमआरआई विदाउट कंट्रास्ट
3.सीटी स्केन विथ कंट्रास्ट
4.सीटी स्कैन विदाउट कंट्रास्ट
5.पीईटी सीटी स्कैन
6.रेडियो न्यूक्लोटाइड स्कैन
7.अल्ट्रासाउंड 
8.कलर डॉप्लर
9.मेमोग्राफी
10.इको (ईसीएचओ)
11.टीएमटी
12.ईसीजी
13.ईएमजी

इन अस्पतालों में ले सकेंगे लाभ 
1. दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट, पंचकूला रोड
2. जीवन नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल, पूसा रोड
3. जीवन मेला अस्पताल, न्यू रोहतक रोड
4. डॉक्टर बीएल कपूर मेमोरियल अस्पताल, पूसा रोड
5. थीरथ राम साह चैरिटेबल अस्पताल, राजपुर रोड
6. मेट्रो हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, प्रीत विहार
7. जीवन अनमोल अस्पताल, मयूर विहार फेज 1
8. धर्मशिला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, वसुंधरा एंक्लेव
9. गोयल हॉस्टिपल एंड यूरोलॉजी सेंटर, कृष्णा नगर
10. दीपक मेमोरियल हॉस्पिटल, विकास मार्ग एक्सटेंशन 2
11. खंडेलवाल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर, इस्ट कृष्णा नगर
12. जैन हॉस्पिटल, जागृति एंक्लेव
13. प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, चाणक्यपुरी
14. इंडियन स्पाइनल इंजूरी सेंटर, वसंत कुंज
15. सरोज हॉस्पिटल एंड हर्ट इंस्टीट्यूट, रोहिणी
16. भगवती हॉस्पिटल, रोहिणी
17. मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग
18. बत्रा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया
19. एस्कॉर्ट हर्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, ओखला
20. नेशनल हर्ट इंस्टीट्यूट, इस्ट ऑफ कैलाश
21. मेट्रो हॉस्पिटल एंड हर्ट इंस्टीट्यूट, लाजपत नगर 
22. बंसल हॉस्पिटल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
23. विसिटेक आईकेयर, साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2
24. डॉक्टर पटनायक लेजर आई इंस्टीट्यूट, लाजपत नगर 
25. श्रॉफ आई सेंटर, कैलाश कॉलोनी
26. रॉकलैंड हॉस्पिटल, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया
27. वेनू आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, शेख सराय, इंस्टीट्यूशनल एरिया फेज-2
28. मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत
29. मैक्स मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर, पंचशील पार्क
30. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग
31. माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी
32. पार्क हॉस्पिटल, चौखंडी
33. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार
34. एक्शन कैंसर हॉस्पिटल, पश्चिम विहार
35. एमजीएस हॉस्पिटल, पंजाबी बाग
36. डॉक्टर कपूर्स द हीलिंग टच आई सेंटर, विकास पुरी
37. आरएलकेसी हॉस्पिटल मेट्रो हर्ट इंस्टीट्यूट, शादीपुर डिपो
38. भारती आई फाउंडेशन, 1/3 इस्ट पटेल नगर
39. पंचशील हॉस्पिटल, यमुना विहार
40. पीसी स्टोन, इस्ट ऑफ कैलाश
41. नारंग आई इंस्टीट्यूट, मॉडल टाउन
42. भगत चंद्र हॉस्पिटल, महावीर एंक्लेव
43. मूलचंद हॉस्पिटल, मूलचंद
44. डॉक्टर पटनायक्स आई सेंटर, लाजपत नगर
45. इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलयरी साइंस, वसंत कुंज
46. मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम
47. यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी।     

जांच के लिए ये है नियम 
सरकारी अस्पतालों में मरीज अधिक होने के कारण जांच में लंबा समय लगता है। अगर डॉक्टर को लगेगा कि किसी मरीज की जांच जल्द करानी है तो वह उसे नजदीक के निजी अस्पताल में जांच कराने के लिए भेज सकता है। 

ऐसे करा सकेंगे ऑपरेशन
दिल्ली सरकार द्वारा करार किए गए सभी अस्पताल नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल से मान्यता प्राप्त हैं। मरीज को अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सुविधा तब मिलेगी, जब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को 30 दिन बाद का समय दिया गया हो।

दुर्घटना में घायल को भी इस योजना का लाभ
दिल्ली सरकार ने इसके लिए 340 निजी अस्पतालों से करार किया है। इसमें घायल के इलाज पर निजी अस्पतालों पर आने वाला खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। आग और तेजाब के शिकार हुए लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

ये भी जान लें
1. सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर कर सकेंगे। 
2. सभी अस्पतालों में इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
3. मरीज के पास दिल्ली का पहचान पत्र होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र शामिल हैं।
4. डॉक्टरों द्वारा भेजे गए मरीज का निजी अस्पताल में 15 दिन के भीतर सर्जरी जरूरी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें