सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वा रही भाजपा : केजरीवाल
::आरोप:: --पूर्व सीएम ने कहा, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चल रहा ऑपरेशन लोटस,

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भाजपा पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। रविवार को उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या के साथ गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों में उनकी विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार वोट हटवाने और 7500 फर्जी वोट जुड़वाने के लिए आवेदन किए गए हैं। यह सब भाजपा करवा रही है। उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी छानबीन कराने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 11,008 वोट हटवाने के लिए भाजपा ने आवेदन किया था। यह सीट पिछले चुनाव में आप ने पांच हजार वोटों से जीती थी। यह वोट हटवाकर भाजपा शाहदरा में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती थी, लेकिन इसका पता चलते ही आम आदमी पार्टी ने इन मतदाताओं के मत का अधिकार बचा लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीते 15 दिसंबर से भाजपा ने ऑपरेशन लोटस शुरू किया है। इसके तहत भाजपा यहां रहने वाले मतदाताओं के वोट हटवा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र में दो महीने तक सत्यापन के बाद कुल 1.06 लाख मतदाता मौजूद होने की पुष्टि चुनाव आयोग ने की थी, लेकिन बीते 15 दिनों में इस विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार वोट हटवाने और 7.5 हजार वोट जुड़वाने के लिए आवेदन दिए गए हैं। ये लोग पांच फीसदी वोट हटवा रहे हैं और 7.5 फीसदी फर्जी वोट जुड़वा रहे हैं। इनके द्वारा चुनाव के नाम पर खेल किया जा रहा है। लोगों के वोट हटवाकर न केवल उनसे मतदान का अधिकार छीना जा रहा है बल्कि सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं से उन्हें वंचित किया जा रहा है।
नियमों के तहत एईआरओ करेंगे जांच
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में दो फीसदी से ज्यादा वोट हटवाने या चार फीसदी से ज्यादा वोट जुड़वाने के आवेदन आते हैं तो इसकी जांच एईआरओ द्वारा की जाती है। सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने इनका सत्यापन होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह दबाव में आकर गलत काम न करें क्योंकि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर उनके आएंगे।
चुनाव आयोग के सत्यापन पर सवाल
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 20 अगस्त से 20 अक्तूबर तक चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया है। ऐसे में मतदाताओं की संख्या में इतने बड़े स्तर पर बदलाव के लिए आवेदन चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है। भाजपा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अगर 12 फीसदी वोट में बदलाव करती है तो चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
पूर्व सीएम ने बताया कि जिन लोगों के वोट हटवाने के लिए आवेदन आए हैं, उनका सत्यापन आप के कार्यकर्ताओं द्वारा भी किया गया है। ऐसे 500 मतदाताओं की सूची लेकर जब सत्यापन किया गया तो उनमें से 408 मतदाता अपने घर पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वे कई वर्षों से यहां रहते हैं। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका वोट हटाने के लिए आवेदन हुआ है।
रोजाना 300 वोट हटवाने के आवेदन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीते 29 अक्तूबर से 14 दिसंबर तक कुल 900 वोट हटवाने के लिए आवेदन आए थे। रोजाना औसतन 20 वोट हटवाने के आवेदन किए गए, लेकिन 15 दिसंबर के बाद से अब तक पांच हजार वोट हटवाने के आवेदन आ चुके हैं। औसतन रोजाना 300 वोट हटवाने के लिए चुनाव आयोग के पास आवेदन आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।