ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअपहर्ताओं का पीछाकर युवती को छुड़ाया कार फूंकी

अपहर्ताओं का पीछाकर युवती को छुड़ाया कार फूंकी

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता मंगोलपुरी के बाजार से शनिवार रात एसेंट कार सवार युवकों ने 27 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया। अपहर्ता युवती को तीन घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे। बेगमपुर में दो युवकों ने...

अपहर्ताओं का पीछाकर युवती को छुड़ाया कार फूंकी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 06 Aug 2017 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता मंगोलपुरी के बाजार से शनिवार रात एसेंट कार सवार युवकों ने 27 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया। अपहर्ता युवती को तीन घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे। बेगमपुर में दो युवकों ने युवती की चीख पुकार सुनकर अपनी कार अपहर्ताओं की कार के पीछे दौड़ा दी। करीब तीन किमी. तक पीछा कर युवकों ने अपनी कार अपहर्ताओं की कार के सामने अड़ा दी और युवती को मुक्त करा लिया। मौके पर जमा भीड़ ने पिटाई कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। भीड़ ने उनकी कार भी फूंक दी। पुलिस के अनुसार, युवती मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में रहती है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह बाजार में थी, जहां से उसका एसेंट कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहर्ता करीब तीन घंटे तक उसे कार में घुमाते रहे। इसी बीच रात करीब 11 बजे अपहर्ता युवती को लेकर पूंठ गांव से रोहिणी सेक्टर 20-21 की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दो युवक अमन मोंगा और अमित गोयल अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी कर रहे थे। तभी उन्होंने युवती की चीख पुकार सुनी। उसे देखकर वे सारा माजरा समझ गए। दोनों ने अपनी कार से अपहर्ताओं का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब तीन किमी. आगे जाकर सड़क खराब होने के कारण अपहर्ताओं की कार की गति धीमी हो गई। इसी बीच मौका पाकर अमन और अमित ने अपनी कार अपहर्ताओं की कार के आगे अड़ाकर उन्हें रोक लिया। फिर उन्होंने खिड़की का शीशा तोड़कर युवती को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपहर्ताओं की कार में आग लगा दी और उनकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पीसीआर वैन ने दोनों आरोपियों शेखर वर्मा और अनीस को बेगमपुर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि घटनास्थल मंगोलपुरी इलाके में पड़ता है तो मामला स्थानीय थाने में भेज दिया गया। शेखर और अनीस बेगमपुर थाने के कराला गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें अपहरण, छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने तक आरोपियों की कार पूरी तरह से जल चुकी थी। एक आरोपी युवती का जानकार पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित युवती से एक आरोपी की पहले से जान पहचान है। बाहरी जिला के डीसीपी एमएन तिवारी के अनुसार, एक अपहर्ता की पहले भी युवती से फोन पर बातचीत होती रही है। माना जा रहा है कि दोस्त ने ही मिलकर युवती के अपहरण की साजिश रची थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें