सेना ने आसियान देशों के लिए 'महिला सैन्य अधिकारी पाठ्यक्रम' शुरू किया
नई दिल्ली, एजेंसियां। सेना ने सहयोगात्मक समझ को बढ़ावा देने और दोस्ती को...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें
नई दिल्ली, एजेंसियां। सेना ने सहयोगात्मक समझ को बढ़ावा देने और दोस्ती को मजबूत करने के लिए आसियान देशों की महिला सैन्य अधिकारियों का पाठ्यक्रम शुरू किया है।
सेना ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह पाठ्यक्रम आसियान देशों और भारत की महिला सैन्य अधिकारियों को शांतिरक्षा अभियानों में अभ्यास करने, सहकर्मी से सीखने और सर्वोत्तम साझा करने के लिए एक आम मंच पर लाएगा। बल ने कहा कि यह पहल संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत अंतरराष्ट्रीय सहयोग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।