ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसेना प्रमुख नरवणे ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की

सेना प्रमुख नरवणे ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को अपने नेपाली समकक्ष जनरल...

सेना प्रमुख नरवणे ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 30 Jul 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को अपने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान क्षेत्र में विकसित सुरक्षा परिदृश्य की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय सैन्य और रक्षा सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि वार्ता दोनों देशों के बीच जारी सैन्य सहयोग के साथ-साथ इसे और विस्तार देने के तरीकों पर केंद्रित रही।

सेना ने ट्वीट किया, जनरल एमएम नरवणे ने नेपाल के थल सेनाध्यक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की। अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र पर इसके संभावित प्रभाव पर बढ़ती चिंताओं के बीच यह वार्ता हुई। नेपाल इस क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए महत्वपूर्ण है, और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने रोटी बेटी संबंधों का उल्लेख किया है।

गौरतलब है कि जनरल नरवणे ने पिछले नवंबर में काठमांडू का दौरा किया था और उस दौरान उन्होंने जनरल थापा सहित नेपाल के शीर्ष सैन्य और असैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक वार्ता की थी।

(एजेंसी)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें