जम्मू। एजेंसी
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में जम्मू पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्तौल तथा गोला बारूद के साथ गिरफ्तार करके एक और आतंकी मॉड्यूल का पदार्फाश किया है।
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विश्वस्त सूचना के आधार पर रियासी के माहौर थाना की एक पुलिस टीम ने माहौर तहसील के देवाल के निवासी मोहम्मद युसुफ (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ पर उसने खुलासा किया कि उसने माहौर अनुमंडल के निचले अंग्राला गांव स्थित एक ठिकाने पर कुछ हथियार और गोला बारूद छुपाए थे।
सिंह ने बताया कि इसके बाद प्रदेश की पुलिस और सेना ने इलाके में संयुक्त तलाश अभियान चलाकर एक ठिकाने से पांच ग्रैनेड, 9 एमएम की पिस्तौल और अन्य गोला बारूद बरामद किए। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है।