आंध्र में भी रमजान पर मुस्लिमों को एक घंटा पहले मिलेगी छुट्टी
तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश में भी रमजान के दौरान सभी मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटे पहले छुट्टी दी जाएगी। यह निर्णय तेलुगु देशम पार्टी की सरकार द्वारा लिया गया है। भाजपा ने इस निर्णय की प्रशंसा की...

अमरावती, एजेंसी। तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश में भी रमजान के दौरान सभी मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटे पहले छुट्टी मिल जाएगी। तेलुगु देशम पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने यह फैसला लिया है। भाजपा की राज्य इकाई ने इस कदम की प्रशंसा की है, जो कांग्रेस शासित तेलंगाना में ऐसे ही फैसले को लेकर विरोध जता चुकी है।
भाजपा नेता एस यामिनी शर्मा ने कहा, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हमारी पार्टी ‘अंत्योदय और ‘सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांतों को कायम रखती है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ने कभी भी तुष्टिकरण की राजनीति का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा, चाहे वह जनसंघ हो या भाजपा, हमारी पार्टी अपनी स्थापना के बाद से कभी भी किसी भी प्रकार की अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल नहीं हुई है। जबकि कांग्रेस 66 वर्षों से अधिक समय से यह राजनीति कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।