अमूल का दूध एक रुपये सस्ता
अमूल ने दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। अमूल गोल्ड अब 67 रुपये और अमूल ताजा 55 रुपये प्रति लीटर होगा। यह कटौती उपभोक्ताओं को बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की...

नई दिल्ली, एजेंसी। अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55 रुपये हो जाएगी। कीमतों में यह कटौती केवल एक लीटर वाले पैकेट पर की गई है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, इसका मकसद उपभोक्ताओं को दूध के बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। वित्त वर्ष 2023-24 में जीसीएमएमएफ का कारोबार आठ प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपये हो गया।
महासंघ ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन प्रतिदिन 310 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया। इसकी कुल वार्षिक दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 500 लाख लीटर है। घरेलू बाजार के अलावा जीसीएमएमएफ करीब 50 देशों को दुग्ध उत्पादों का निर्यात कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।