शाह बीपीआरएंडडी के 54वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बीपीआरएंडडी के 54वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। वे 'नया आपराधिक कानून- नागरिक केंद्रित सुधार' विषय पर व्याख्यान देंगे और पुलिसकर्मियों को...
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को भारतीय पुलिस की वैचारिक संस्था (थिंक टैंक) पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर शाह ‘नया आपराधिक कानून- नागरिक केंद्रित सुधार विषय पर आनंद स्वरूप गुप्ता स्मारक व्याख्यान देंगे। गृह मंत्री इस अवसर पर वर्ष 2023 और 2024 के लिए विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा राष्ट्रपति पदक (एमएसएम) पाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि समारोह के दौरान शाह नए आपराधिक कानूनों पर ब्यूरो के प्रकाशन ‘भारतीय पुलिस जर्नल का एक विशेष संस्करण भी जारी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।