अपडेट1 :::पूर्वोत्तर की पुलिस को लोगों के अधिकारों पर अधिक ध्यान देना चाहिए: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में नए आपराधिक कानूनों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस बलों को नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। बैठक...

नोट : ‘शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में नए आपराधिक कानूनों पर समीक्षा बैठक की शीर्षक से जारी खबर का अपडेट1 ------------------------------------------------
गुवाहाटी, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पूर्वोत्तर में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन में प्रगति की समीक्षा की और कहा कि क्षेत्र के पुलिस बलों को लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में पुलिस, जेल, अदालतों, अभियोजन और फोरेंसिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बैठक में शाह ने कहा, ‘लंबे समय से पूर्वोत्तर में पुलिस मुख्य रूप से उग्रवाद से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करती रही है। हालांकि, अब क्षेत्र में उग्रवाद लगभग समाप्त हो गया है। इसलिए पुलिस को अपना ध्यान लोगों के जीवन, संपत्ति और सम्मान की रक्षा पर केंद्रित करना चाहिए। एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने कहा कि उन्होंने राज्यों को प्रगति की निगरानी करने का निर्देश दिया है और पुलिस बलों को नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।
एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, शाह ने कहा कि अभियोजन निदेशक जितना मजबूत होगा, लोगों को न्याय दिलाना उतना ही आसान होगा। शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने करीब 45 महीने तक चली गहन और विस्तृत विचार-विमर्श प्रक्रिया के बाद तीन नए कानून पेश किए हैं। शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सात मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के कारण वहां के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बैठक में हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।