संबोधन: गांधीनगर में बनेंगे छह नए अस्पताल: शाह
- कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के गांधीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं

- कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के गांधीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में कई प्रोजेक्ट को लॉन्च करते हुए ये बात कही। उन्होंने बताया कि गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत छह अस्पतालों का निर्माण होगा जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि अहमदाबाद के नजदीक सानंद में जल्द ही 500 बेड का अस्पताल शुरू होगा। इसी तरह कलोल में भी अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। गृह मंत्री ने इस दौरान नए रेलवे ब्रिज का उद्धाटन भी किया। अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाले सरखेज- गांधीनगर हाइवे के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि गांधीनगर में जब नए अस्पतालों का संचालन शुरू हो जाएगा तो लोगों को उपचार के लिए अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। मालूम हो कि गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट से लोकसभा सांसद हैं।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।