ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअमित शाह की बैठक पैकेज : जयंत के लिए दरवाजे हमेशा खुले : प्रवेश वर्मा

अमित शाह की बैठक पैकेज : जयंत के लिए दरवाजे हमेशा खुले : प्रवेश वर्मा

-भाजपा गठबंधन में हो सकते हैं शामिल नयी दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली से भाजपा

अमित शाह की बैठक पैकेज : जयंत के लिए दरवाजे हमेशा खुले : प्रवेश वर्मा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 26 Jan 2022 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नयी दिल्ली, एजेंसी।

दिल्ली से भाजपा सांसद Ḥप्रवेश वर्मा ने अमित शाह की जाट नेताओं से हुई बैठक के बाद साफ किया कि जयंत चौधरी के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच बुधवार को दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर हुई केंद्रीय गृह मंत्री शाह और जाट नेताओं की बैठक के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक अलग रास्ता चुना है, जो सही नहीं है। जाट समाज के लोग जयंत से बात करेंगे, उन्हें समझाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी, लेकिन चुनाव के बाद भी संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं, जयंत के लिए भाजपा का दरवाजा खुला है, वे चाहें तो आ सकते हैं। एक सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम चाहते थे कि वे हमारे साथ आएं, लेकिन उन्होंने अपने लिए अलग घर चुना। बैठक में जाट समुदाय के करीब 250 से अधिक प्रबुद्ध वर्ग के लोग और अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभुत्व रखने वाले नेताओं के अलावा भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और सांसद सत्यपाल सिंह भी शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें