ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली यूक्रेन के इरपिन में अमेरिकी फिल्म निर्माता की हत्या

यूक्रेन के इरपिन में अमेरिकी फिल्म निर्माता की हत्या

लीव। एजेंसियां यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अस्पताल में इलाज करा रहे एक...

 यूक्रेन के इरपिन में अमेरिकी फिल्म निर्माता की हत्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लीव। एजेंसियां

यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अस्पताल में इलाज करा रहे एक अमेरिकी फिल्म निर्माता ब्रेंट रेनॉड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ब्रेंट के सहयोगी एक पत्रकार का कहना है कि उन्हें और उनके सहयोगी को कीव के निकट एक शहर इरपिन में एक पुल के निकट जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली मार दी गई थी।

जुआन अर्रेडोंडो ने सर्जरी के लिए ले जाने से पहले अस्पताल से एक साक्षात्कार में इतालवी पत्रकार एनालिसा कैमिली को बताया कि उनके सहयोगी की गर्दन में चोट लगी थी। कैमिली ने बताया कि जब अर्रेडोंडो पहुंचे तो वह अस्पताल में थीं और एक रूसी जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली लगने के बाद अर्रेडोंडो घायल हो गए थे।

अर्रेडोंडो ने कैमिली को बताया कि उनके साथी अमेरिकी फिल्म निर्माता के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, जिसकी पहचान उन्होंने अपने मित्र ब्रेंट रेनॉड के रूप में की है। उन्होंने कैमिली को बताया कि वे क्षेत्र से भाग रहे शरणार्थियों की वीडियो बना रहे थे, जब उन्हें एक जांच चौकी के पास एक कार में गोली मार दी गई थी। उन्होंने बताया कि कार पलट गई थी, लेकिन गोलीबारी जारी रही। कीव क्षेत्र की पुलिस ने एक बयान में कहा कि रूसी सैनिकों ने कार पर गोलियां चलाईं और एक फिल्म निर्माता की मौत हो गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े