अलवर में धर्म परिवर्तन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
- शिक्षा और आवास का लालच देकर करा थे धर्म परिवर्तन जयपुर, एजेंसी। राजस्थान

- शिक्षा और आवास का लालच देकर करा थे धर्म परिवर्तन जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के अलवर जिले में गरीब बच्चों का कथित धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षा और आवास का लालच देकर बच्चों का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे। अलवर के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि गोलेटा इलाके की सैय्यत कॉलोनी में स्थित एक हॉस्टल में बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। जांच में पता चला कि बच्चों को ईसाई धर्म की शिक्षा दी जा रही थी और उनके मूल धर्म (हिंदू और सिख) के खिलाफ अपमानजनक बातें सिखाई जा रही थीं।
पुलिस ने हॉस्टल के रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्य जब्त किए और बच्चों से गोपनीय तरीके से पूछताछ करके वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इस बीच, विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने होस्टल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




