ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीजामिया कैंटीन के भोजन में कीड़े का आरोप

जामिया कैंटीन के भोजन में कीड़े का आरोप

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों ने खाने और पीने के...

जामिया कैंटीन के भोजन में कीड़े का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र संगठन ने कैंटीन के भोजन में कीड़े की फोटो साझा करते हुए आरोप लगाया कि यहां भोजन में कीड़ा है और पानी भी पीने लायक नहीं है। छात्र पैसे देकर पानी खरीदकर पी रहे हैं। इस संबंध में एबीवीपी जामिया के अध्यक्ष गुंजन सिंह खोखर का कहना है कि कुछ दिन पहले पानी की समस्या को लेकर एबीवीपी जामिया इकाई ने कुलपति के नाम ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। अभी भी पानी की समस्या है। मालूम हो कि गुरुवार को इंजीनियरिंग के छात्र के भोजन मे कीड़ा मिला था, जिसके बाद से छात्रों में गहरी नाराजगी है। एबीवीपी की इकाई मंत्री निपुन सोलंकी का कहना है जबसे जामिया खुला है, तभी से पानी और भोजन में समस्या आ रही है, लेकिन इस बात पर जामिया प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। हम प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि वो इस समस्या का जल्द समाधान करें, अन्यथा इसके लिए आंदोलन करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें