खेल : टीम इंडिया ने पर्थ में बहुत बहादुरी दिखाई : कुक
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक ने भारत की साहसिकता की प्रशंसा की, जब उन्होंने बिना अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी की। कुक ने कहा कि भारत ने मुश्किल स्थिति में भी...

लंदन, एजेंसी। इंग्लैंड के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों मे शामिल एलिस्टेयर कुक का मानना है कि अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के बिना खेलना और ऑस्ट्रेलिया में बेहद दबाव वाली सीरीज के पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करना इसका प्रतीक है कि भारतीय टीम साहसी है। साथ किसी भी परिस्थिति में जीतने की अपनी क्षमता को लेकर बेहद आश्वस्त है। टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी कुक ने पर्थ में पहले टेस्ट में सिर्फ 150 रन पर ढेर होने के बाद भारत की जोरदार वापसी की सराहना की। कुक ने कहा, मैंने सोचा कि भारत बहुत साहसी है। वे टॉस जीतते हैं और उस विकेट पर बल्लेबाजी करते हैं। आप देखते हैं कि भले ही उन्होंने सिर्फ 150 रन बनाए, फिर भी वे सोचते हैं हम ऑस्ट्रेलिया को वहां पर हराएंगे। हम जानते हैं कि यह कठिन होने वाला है लेकिन हमें लगता है कि यह केवल दोनों टीम के लिए कठिन होगा। मुझे लगता है कि अधिकांश कप्तान पहले गेंदबाजी करते। निश्चित रूप से करते और शायद खराब परिणाम का सामना करते जैसा कि आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में होता है। लेकिन भारत ने शानदार तरीके से इसका सामना किया। यह एक शानदार प्रदर्शन था। 150 रन पर आउट होने के बाद आपको लगता है कि हम यहां संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन जब आपके पास इस तरह के विकेटों पर नई गेंद के साथ बूमर (बुमराह) हो तो वापसी हो सकती है, वह हमेशा शानदार प्रदर्शन करता है और टीम उसका समर्थन करती है।
अश्विन को एकादश से बाहर रखने के फैसले पर कुक ने कहा, जरा सोचिए कि वे कितने बहादुर थे? उन्होंने अश्विन को नहीं खिलाया जिसने 500 टेस्ट विकेट लिए हैं। मुझे लगा कि अश्विन बेहतरीन होंगे लेकिन आप जानते हैं, उनकी सोच शानदार थी। और क्या यह देखना अच्छा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया को हराया गया? उन्होंने युवा ओपनर यशस्वी की तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।