अजित पवार ने सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए व्यक्ति की पत्नी से मुलाकात की
पुणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को सतारा जिले के...

पुणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को सतारा जिले के पुसेसावली गांव का दौरा किया, जहां हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि पवार ने नुरुल हसन लियाकत शिकलगर की पत्नी से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘शिकलगर इकलौता बेटा था और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है। गांव में 10 सितंबर को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट और एक मस्जिद पर हमले के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें शिकलगर की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने बताया घटना की जांच जारी है।