Airports May Reopen Soon After Tensions with Pakistan Civil Aviation Ministry Monitoring Situation स्थिति को देखकर खोले जाएंगे एयरपोर्ट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAirports May Reopen Soon After Tensions with Pakistan Civil Aviation Ministry Monitoring Situation

स्थिति को देखकर खोले जाएंगे एयरपोर्ट

पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद बंद हवाई अड्डों को जल्द यातायात के लिए खोला जा सकता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्थिति पर नजर रख रहा है। यदि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन नहीं होता है तो सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
स्थिति को देखकर खोले जाएंगे एयरपोर्ट

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद से बंद एयरपोर्ट को यातायात के लिए जल्द खोला जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे है। सुरक्षा संबंधी चिंताएं दूर होने और स्वीकृत मिलते ही हवाई अड्डों से उड़ान सेवा का संचालन होगा। माना जा रहा है कि सोमवार से कुछ हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि अभी सीजफायर की स्थिति पर नजर है। अगर पाकिस्तान की तरफ से रविवार रात सीजफायर का उल्लंघन नहीं होता है तो सोमवार से कुछ हवाई अड्डों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

हालांकि, सीजफायर का उल्लंघन होने पर हवाई अड्डों को आगे भी बंद रखा जा सकता है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने सात मई को पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद से हवाई अड्डों को बंद किया था। लगातार तनाव बढ़ने के कारण देश में 32 हवाई अड्डों को उड़ान सेवा के लिए बंद किया था। ये हवाई अड्डे नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से वाले राज्यों में स्थित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।