ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपार्किंग में खड़े वाहन से टकराया एयर इंडिया का विमान

पार्किंग में खड़े वाहन से टकराया एयर इंडिया का विमान

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाताइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात बड़ौदा से लौटा एयर इंडिया का विमान लैडिंग के वक्त पार्किंग में खड़े वाहन से टकरा गया। घटना में किसी यात्री के हताहत...

पार्किंग में खड़े वाहन से टकराया एयर इंडिया का विमान
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2017 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाताइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात बड़ौदा से लौटा एयर इंडिया का विमान लैडिंग के वक्त पार्किंग में खड़े वाहन से टकरा गया। घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात एयर इंडिया की उड़ान एआई 820 बड़ौदा से दिल्ली आई थी। उतरने के बाद टैक्सी-बे सी33 पर अंतिम पार्किंग स्थल पर उसके इंजन नंबर एक का बाहरी हिस्सा ग्राउंड कूल यूनिट से टकरा गया। ग्राउंड कूल यूनिट का काम खड़े हुए विमान में ठंडी और गर्म हवा की आपूर्ति कर तापमान को नियंत्रित रखना है। जांच के लिए समिति गठित : एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मामले की और जिम्मेदारी तय करने के लिए एयरलाइन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति से सात दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नागर विमानन महानिदेशालय भी मामले की जांच कर रहा है। पिछले माह नौ अगस्त को भी हवाई अड्डे पर इस तरह की घटना हुई थी। इसमे इथोपिया एयरलाइंस का विमान टकराया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें