ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएअर इंडिया के चालक दल का सदस्य संक्रमित, बिना यात्री लौटी उड़ान

एअर इंडिया के चालक दल का सदस्य संक्रमित, बिना यात्री लौटी उड़ान

नई दिल्ली, एजेंसी। सिडनी से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया विमान के चालक दल के

एअर इंडिया के चालक दल का सदस्य संक्रमित, बिना यात्री लौटी उड़ान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। सिडनी से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया विमान के चालक दल के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया, जिसके बाद उड़ान मंगलवार को केवल सामान लेकर दिल्ली पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-सिडनी के बीच उड़ान के संचालन से पहले शनिवार को दिल्ली में विमान के चालक दल के सभी सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रविवार सुबह सिडनी पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने चालक दल के सभी सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई। इसमें एक सदस्य के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया। संक्रमित चालक दल के सदस्य को सिडनी में ही पृथकवास में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 मई तक भारत से सभी विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े