ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली एम्स में मरीजों के लिए 1563 बिस्तर बढ़ेंगे

दिल्ली एम्स में मरीजों के लिए 1563 बिस्तर बढ़ेंगे

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1563 बिस्तर बढ़ाए जाएंगे। इस काम पर 3119 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में...

दिल्ली एम्स में मरीजों के लिए 1563 बिस्तर बढ़ेंगे
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 04 Aug 2017 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1563 बिस्तर बढ़ाए जाएंगे। इस काम पर 3119 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने दी। नड्डा ने कहा कि दिल्ली एम्स में 167 करोड़ रुपये की लागत से 200 बिस्तरों वाले राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। सफदरजंग अस्पताल में 1333 करोड़ रुपये की लागत से 500 बिस्तरों वाले आपातकालीन भवन तथा 807 बिस्तर वाले अति विशेषज्ञता कक्ष बनाए जाएंगे। साथ ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में 570 अतिरिक्त बिस्तरों के लिये 586 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 37 लाख लोगों ने एम्स में इलाज कराया मंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में दिल्ली एम्स में 37,83,438 मरीजों ने इलाज कराया। वहीं सफदरजंग अस्पताल में 31,07,991 मरीजों ने, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 21,73,718 मरीजों ने उपचार कराया । छह नए एम्स बनेंगे लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत छह नए एम्स खोले जाने हैं। ये एम्स भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश और भुवनेश्वर में स्थापित किए जाएंगे। सरकार का देश के विभिन्न हिस्सों में 14 नए एम्स स्थापित करने का प्रस्ताव है। एम्स की स्थिति सुधारने की मांग की प्रश्नकाल के दौरान सांसद रवीन्द्र कुमार राय ने कहा कि एम्स में मरीजों को पंजीकरण कराने में दिक्कत हो रही है। डाक्टर मरीज से कहते हैं कि दो महीने में ऑपरेशन हो जाना चाहिए लेकिन ऑपरेशन 2 से 3 वर्ष बाद होता है। राय ने एम्स में मरीजों का इलाज पूरा करने की समयसीमा तय करने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें