ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीशारीरिक और आथर्कि रूप से कमजोर 50 बुजुर्गों की देखभाल करेगा एम्स

शारीरिक और आथर्कि रूप से कमजोर 50 बुजुर्गों की देखभाल करेगा एम्स

अखिल भारतीय आयुवर्ज्ञिान संस्थान एक एनजीओ के साथ मिलकर आथर्कि और शारीरिक रूप से कमजोर 50 बुजुर्ग लोगों की चिकित्सकीय देखभाल और इलाज की जिम्मेदारी लेगा और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान...

शारीरिक और आथर्कि रूप से कमजोर 50 बुजुर्गों की देखभाल करेगा एम्स
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 03 Jul 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुवर्ज्ञिान संस्थान एक एनजीओ के साथ मिलकर आथर्कि और शारीरिक रूप से कमजोर 50 बुजुर्ग लोगों की चिकित्सकीय देखभाल और इलाज की जिम्मेदारी लेगा और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इन वरिष्ठ नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के आधार पर विभिन्न वृद्धाश्रमों और समाज में रहने वाले उम्रदराज लोगों में से चुना जाएगा। एम्स के डॉ प्रसून चटर्जी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एम्स का जेरियाट्रिक विभाग और एनजीओ हेल्दी एजिंग इंडिया ऐसे जरूरतमंद लोगों के पास तक निशुल्क दवाएं पहुंचाएंगे और आपात स्थिति में उन्हें संस्थान तक लाने ले जाने और उनके उपचार की सुविधा भी प्रदान करेंगे। एम्स के जेरियाट्रिक विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई वृद्धाश्रमों में किये अपने एक अध्ययन में पाया कि इन वृद्धाश्रमों में रहने वाले करीब 80 प्रतिशत बुजुर्गों को किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती। अध्ययन में 20 वृद्धाश्रमों में रहने वाले करीब 1200 लोगों से और समाज के करीब 4000 लोगों से सवाल-जवाब किये गये। सर्वेक्षण के अनुसार अधिकतर बुजुर्ग डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी आर्टरी की समस्याओं समेत अनेक बीमारियों से ग्रस्त हैं जिनमें लंबे समय तक दवाओं की और नियमित देखभाल की जरूरत है ताकि आगे होने वाली जटिलताओं को रोका जा सके। डॉ चटर्जी के अनुसार सर्वेक्षण में देखा गया कि उम्रदराज लोगों में गिर जाने, कमजोरी, डिमेंशिया और अवसाद जैसी आयु संबंधी कई परेशानियां थीं जिनमें उनके रहने का माहौल और जीवनशैली बदलने के साथ चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है। उन्होंने लोगों से भी स्थानीय जरूरतमंद लोगों की मदद करने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें