संपादित---एम्स दिशा ऐप लॉन्च, मरीजों को होगी सहूलियत
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को ‘एम्स दिशा मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। यह एआई और आईओटी आधारित इंडोर नेविगेशन सिस्टम मरीजों, आगंतुकों और कर्मचारियों के लिए अस्पताल परिसर में सहज और तुरंत मार्गदर्शन मुहैया कराएगा। इस ऐप से ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी और बिलिंग काउंटर तक पहुंच आसान होगी। एम्स दिशा में बीएलई बीकन नेटवर्क सटीक लोकेशन संकेत देता है, जबकि डिजिटल मैप्स सभी विभागों और सुविधाओं को दर्शाते हैं। इस ऐप से भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा और हेल्पडेस्क पर बोझ कम होगा। स्टाफ के समय की बचत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




