स्वदेशीकरण तेज करने को आईआईटी और वायु सेना में समझौता
नई दिल्ली, एजेंसी स्वदेशीकरण के प्रयास तेज करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी),...

नई दिल्ली, एजेंसी
स्वदेशीकरण के प्रयास तेज करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली और भारतीय वायु सेना ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत विभिन्न हथियार प्रणालियों के रखरखाव के स्वदेशी समाधान समेत अलग-अलग परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि समझौता पत्र (एमओयू) का उद्देश्य वायुसेना की आवश्यकताओं को पूरा करना और आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए स्वदेशीकरण के प्रयासों को तेज करना है। वायु सेना की हेडक्वार्टर मेंटिनेंस कमांड में डिप्टी सीनियर मेंटेनेंस स्टाफ ऑफिसर एयर वाइस मार्शल समीर वी बोराडे और आईआईटी-दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख एम आर रवि ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, समझौता ज्ञापन के दायरे के तहत, वायु सेना ने प्रौद्योगिकी विकास और विभिन्न हथियार प्रणालियों के रखरखाव के लिए स्वदेशी समाधान खोजने हेतु अहम क्षेत्रों की पहचान की है। आईआईटी-दिल्ली व्यवहार्यता अध्ययन और प्रारूप विकसित करने के लिए पर्याप्त अनुसंधान के साथ सहयोग और परामर्श प्रदान करेगा। आईआईटी-दिल्ली ने 2017 में संयुक्त उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया था, जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा वित्त पोषित है।
