ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली5000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

5000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

नयी दिल्ली । एजेंसी भारत ने अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करते हुए बुधवार

5000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Oct 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नयी दिल्ली । एजेंसी

भारत ने अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करते हुए बुधवार को सतह से सतह पर प्रहार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। अग्नि-5 , 5 हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य पर आसानी से निशाना साध सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से देर शाम करीब 7:50 बजे परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, अग्नि-5 का सफल परीक्षण भारत की इस प्रामाणिक न्यूनतम प्रतिरोध वाली नीति के अनुरूप है जो 'पहले उपयोग नहीं' की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

मिसाइल का सफल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत की पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें