नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
लाजपत नगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक और उसके साथी ने एक अफगान नागरिक की पिटाई कर दी। घटना सोमवार की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सैय्यद शाह आगा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह दोस्त से मिलने नेहरू नगर स्थित एक दुकान में गए थे। आगा का दोस्त दुकान पर मौजूद नहीं था तो वह पास की दूसरी दुकान में खरीदारी करने चले गए। इस दौरान एक व्यक्ति आगा के पास आया और बोला कि क्या आप अफगानी है? पीड़ित के हां कहने पर उस शख्स ने कहा कि वह भी अफगानी है लेकिन खाने के रुपये नहीं हैं। इसके बाद शख्स ने पूछा कि कहां जाना है। जामा मस्जिद जाने की बात बताने पर आरोपी एक ऑटो लेकर आया और दोनों बैठकर जामा मस्जिद की तरफ जाने लगे। रास्ते में आरोपी ने पीड़ित को अपने घर चलने के लिए कहा। पीड़ित के इंकार करते ही आरोपी युवक और ऑटो चालक उससे झगड़ा करने लगे और उसकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर दोनों उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित को स्थानीय लोगों ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।