खेल : क्रिकेट - जांपा को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार
जांपा को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार दुबई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जांपा को

जांपा को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार दुबई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जांपा को मंगलवार को केर्न्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन पर फटकार लगाई गई है। उन्हें खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करते पाया गया, जो ‘अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान सुनाई देने वाली अश्लीलता के प्रयोग से संबंधित है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर में हुई, जब जांपा ने अपनी गेंद पर मिसफील्ड और ओवरथ्रो के बाद ‘अनुचित भाषा का प्रयोग किया, जिसे स्टंप के माइक्रोफोन पर रिकॉर्ड और प्रसारित किया गया।
जांपा ने अपराध और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




