अमानतुल्लाह ने दंगा पीड़ितों के लिए जुटाया धन लिया : ईडी
आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली दंगा पीड़ितों की मदद के लिए अनधिकृत बैंक खाता खोलने और नकद निकालने का आरोप है। ईडी ने 2016-2021 के बीच दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अनियमितताओं का दावा...

नई दिल्ली, एजेंसी। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली दंगा पीड़ितों की मदद को धन जुटाने के लिए एक ‘अनधिकृत बैंक खाता खोला और खाते से कुछ नकदी भी निकाली गई। ईडी ने बुधवार को विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दायर आरोप पत्र में दावा किया है। ईडी का धन शोधन मामला 2016-2021 के बीच दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में खान के कार्यकाल के दौरान की गई कथित अनियमितताओं से संबंधित है। 50 वर्षीय अमानतुल्लाह ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं। एजेंसी ने खान पर अपने चुनावी हलफनामे में आश्रितों के बारे में पूरी जानकारी का खुलासा नहीं करने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा ईडी ने दावा किया कि आप विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से मंजूरी लिए बिना दिल्ली वक्फ बोर्ड रिलीफ कमेटी भी गठित की और दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर धन जुटाए। ईडी ने दावा किया कि जनता से प्राप्त कुछ धनराशि खान के निर्देशों पर नकद में निकाली गई और उसे सौंप दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।