ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीविधायकों के बयानों में आया विरोधाभास

विधायकों के बयानों में आया विरोधाभास

पुलिस ने वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता से की पूछताछ

विधायकों के बयानों में आया विरोधाभास
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 15 Mar 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली कार्यालय संवाददातासिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता से पूछताछ की। वहीं गुप्ता एवं अन्य विधायकों से पूछताछ के बाद उनके बयानों में अंतर देखने को मिला है। इसकी वजह से अमानतुल्लाह एवं प्रकाश जारवाल समेत अन्य विधायकों की मुसीबत बढ़ सकती है।जानकारी के अनुसार पुलिस के बुलाए जाने पर करीब चार बजे राजेश गुप्ता सिविल लाइंस थाने पहुंच गए थे। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने करीब ढाई घंटे तक उनसे जांच अधिकारी ने सवाल जवाब किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल सात विधायकों से पूछताछ हो चुकी है। अब तक की पूछताछ में विधायकों ने बेहद सधे अंदाज में लगभग एक जैसे ही बयान दिए हैं। सभी को पुरानी बातें याद हैं लेकिन घटना वाली रात के समय के बारे में याद्दाश्त धोखा दे दे रही है। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भी विधायकों के बयानों में विरोधाभास आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को विधान सभा में बजट सत्र चलने के कारण किसी भी विधायक को नहीं बुलाया गया है। अब शनिवार को सुबह अमानतुल्लाह खान को और दोपहर में प्रकाश जारवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस इन दोनों विधायकों से पूछताछ नहीं कर पाई है। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।वहीं इसके बाद पुलिस संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया एवं कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें