39 Resume stalled promotion in Central Secretariat Service 39 'केंद्रीय सचिवालय सेवा में रुकी हुई पदोन्नति फिर से शुरू करें', Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News39 Resume stalled promotion in Central Secretariat Service 39

'केंद्रीय सचिवालय सेवा में रुकी हुई पदोन्नति फिर से शुरू करें'

नई दिल्ली। एजेंसी उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का हवाला देते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 Jan 2022 10:50 PM
share Share
Follow Us on
'केंद्रीय सचिवालय सेवा में रुकी हुई पदोन्नति फिर से शुरू करें'

नई दिल्ली। एजेंसी

उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का हवाला देते हुए सरकारी अधिकारियों के एक संगठन ने रविवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) में लंबे समय से रुकी हुई पदोन्नति को तुरंत फिर से शुरू करने का आग्रह किया। डीओपीटी सचिव पी के त्रिपाठी को लिखे एक पत्र में संगठन ने उनसे संबंधित अनुभाग को अपने रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया ताकि सीएसएस अधिकारियों के पदोन्नति आदेश बिना किसी देरी के जारी किए जा सकें क्योंकि उनमें से कई अपने उचित करियर लाभ प्राप्त किए बिना हर महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीएसएस अधिकारियों के संगठन 'सीएसएस फोरम' के एक सदस्य ने कहा यह पत्र इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अनुभाग अधिकारी, अवर सचिव, उप सचिव, निदेशक और संयुक्त सचिव के स्तर पर 1,800 से अधिक पद खाली हैं, जबकि उनकी स्वीकृत संख्या 6,210 है। उन्होंने कहा कि 1,800 से अधिक मौजूदा रिक्तियों के अलावा, 2,700 से अधिक अधिकारी तदर्थ पदोन्नति पर काम कर रहे हैं। डीओपीटी सचिव को लिखे अपने पत्र में 'सीएसएस फोरम' के महासचिव मनमोहन वर्मा ने कहा कि शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को उन सभी बिंदुओं को स्पष्ट किया, जिन पर मामला विचाराधीन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।