‘तय करें महामारी के चलते लड़कियां स्कूल नहीं छोड़ें
नई दिल्ली। बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेव
नई दिल्ली। बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेव द चिल्ड्रेन ने एक याचिका के जरिये केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि महामारी में लड़कियों का स्कूल नहीं छूटे।
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और संजना सांघी सहित 30,000 से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ऑनलाइन याचिका में महामारी के कारण स्कूलों को बंद करने के कारण सीखने के नुकसान को कम करने के लिए 100 दिनों की कार्रवाई का आह्वान किया गया है। याचिका में कहा गया है, एक करोड़ लड़कियों के कभी स्कूल नहीं लौटने का खतरा है। कोविड-19 संकट के प्रभावों ने सभी के लिए शिक्षा के वादे को खतरे में डाल दिया है, जिससे उनके भविष्य पर एक लंबी छाया पड़ रही है। (एजेंसी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।