Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्ली34 oxygen concentrators provided for Corona patients

कोरोना मरीजों के लिए 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच ऑक्सीजन की...

कोरोना मरीजों के लिए 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 May 2021 12:50 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। ऐसे में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आगे आते हुए देश के कई संस्थानों को 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं। मंच को ये कंसंट्रेटर सेवा भारती और सेवा इंटरनेशनल की तरफ से उपलब्ध कराए गए थे।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिन संस्थानों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, उसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया कोरोना सेंटर, दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया तिब्बिया देवबंद शामिल हैं। इनके अलावा वाराणसी के विशाल भारत संस्थान और कश्मीर के पॉजिटिव कश्मीर संगठन को भी मंच की तरफ से कंसंट्रेटर दिए गए हैं।

इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि सेवा, जाति, धर्म, भाषा, देश और परंपराओं से इतर भारत की संस्कृति कहती है हम सब मानव थे, मानव हैं और मानव ही रहेंगे। इसलिए मानव की सेवा ही सबसे बड़ी मानवता है। उन्होंने स्वयं को सुरक्षित रख जरूरतमंदों की सेवा करने और कालाबाजारी से बचने की भी सलाह दी।

इस अवसर पर श्याम परांदे (सेवा इंटरनेशनल), डॉ. मजीद अहमद तालिकोटी (कैंसर स्पेशलिस्ट), पॉजिटिव कश्मीर संस्था के मेंटॉर भरत रावत और संयोजक मोहम्मद अदनान मागरे, जामिया मिल्लिया के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल जाफरी, प्रो. संजय सिंह, डीन डेंटिस्ट्री फैकल्टी, प्रो. मोहम्मद इब्राहिम, डीन इंजीनियरिंग फैकल्टी, प्रो. रविंद्र जैन, डीन पॉलिटिकल साइंस फैकल्टी, डॉ. साद अंसारी, सीएमओ अंसारी हेल्थ सेंटर, डॉ. शाइस्ता परवीन, मेडिकल ऑफिसर, प्रो. एन.ए. जाफरी, वाइस चांसलर, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, डॉ. सीमा सिंह, नर्सिंग प्रोफेसर, डॉ. आरिफ जैदी, डीन यूनानी मेडिसिन और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रो. नासिर और प्रो. अली जफर अबदी, विशाल भारत संस्थान से ताजीम भारतवंशी और तबरेज भारतवंशी, देवबंद से अजीमुल हक और हाफिज तसव्वर हुसैन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें