पानी पूरी खाकर 31 विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ठेले पर पानी पूरी खाने के बाद 31 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई। डॉ. शंकरराव चव्हाण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार, सभी छात्रों को उल्टी और जी मिचलाने की...

छत्रपति संभाजीनगर, एजेंसी महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ठेले पर पानी पूरी खाने के बाद अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 31 विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉ. शंकरराव चव्हाण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, एसजीजीएस कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज के 31 छात्र-छात्राओं को तबीयत खराब होने पर भर्ती किया गया है। सभी उलटी व जी मिचलाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
अधिकारी ने बताया कि पूछे जाने पर पता चला कि सभी ने एक ही ठेली पर पानी पूरी खाई थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।