26/11 : तहव्वुर राणा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
मुंबई, एजेंसी। पुलिस ने मुंबई आतंकी हमले मामले में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई...

मुंबई, एजेंसी।
पुलिस ने मुंबई आतंकी हमले मामले में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के खिलाफ सोमवार को एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया। तहव्वुर राणा पर नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अदालत की रजिस्ट्री के समक्ष 400 पन्नों से अधिक का आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया था। राणा फिलहाल अमेरिका में हिरासत में हैं। एक सरकारी वकील ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेज मंगलवार को विशेष अदालत के समक्ष आने की संभावना है। बता दें कि अमेरिका ने उसके भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। हालांकि, उसने अमेरिकी अदालत में इसके खिलाफ अपील दायर की हुई है। बता दें कि मुंबई आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें छह अमेरिकी भी थे।
