ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली60 दिनों में डीडीए के पास आए 22 हजार आवेदन

60 दिनों में डीडीए के पास आए 22 हजार आवेदन

डीडीए आवासीय योजना को शुरू हुए दो माह बीत चुके हैं। अभी तक केवल 22 हजार लोगों ने फ्लैट के लिए आवेदन किए हैं। उनमें से भी अधिकांश ने एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के लिए आवेदन दिया है। 11300 एलआईजी फ्लैटों...

60 दिनों में डीडीए के पास आए 22 हजार आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Sep 2017 09:31 AM
ऐप पर पढ़ें

डीडीए आवासीय योजना को शुरू हुए दो माह बीत चुके हैं। अभी तक केवल 22 हजार लोगों ने फ्लैट के लिए आवेदन किए हैं। उनमें से भी अधिकांश ने एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के लिए आवेदन दिया है। 11300 एलआईजी फ्लैटों के लिए अभी तक लगभग आठ हजार ने ही फॉर्म जमा कराए हैं। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 जून को शुरू हुई इस आवासीय योजना में बीते 31 अगस्त तक केवल एक लाख फॉर्म लोगों ने खरीदे हैं। जबकि पहले चरण में ही डीडीए ने लगभग पांच लाख फॉर्म छपवा लिए थे। इनमें से केवल 22 हजार लोगों ने फॉर्म जमा करवाए हैं। आवेदन के लिए दस दिन शेष रह गए हैं। 11 सितम्बर आवेदन की अंतिम तारीख है। सूत्रों की माने तो एलआईजी फ्लैट छोटे होने एवं इलाके में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते लोग आवेदन नहीं कर रहे हैं। डीडीए ने 20 दिन पहले आवेदन राशि जब्त करने संबंधी अपनी शर्त में बदलाव भी किया था। लेकिन इसके बावजूद लोगों में फ्लैट के लिए दिलचस्पी नहीं दिख रही है। योजना से जुड़े अधिकांश बैंक आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए ऋण भी नहीं दे रहे हैं। उन्हें ड्रॉ के बाद फ्लैट के लौटाने की संभावना अधिक लग रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें