ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीस्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत

स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से दो और लोगों की मौत हुई है। अकेले सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या 17 हो चुकी है। अस्पताल के एक अधिकारी ने...

स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से दो और लोगों की मौत हुई है। अकेले सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या 17 हो चुकी है। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। वहीं दूसरा मरीज जिसकी मौत हुई है, वह ग्वालियर का रहने वाला था। अस्पताल में अब तक 45 लोगों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, डेंगू के अब तक 413 मामले सामने आ चुके हैं। चिकनगुनिया 165 मरीजों में होने की पुष्टि हुई है। डेंगू से मौत का आरोप बुराड़ी इलाके में 13 साल की रोशनी नाम की किशोरी की डेंगू से मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया है। बच्ची की मौत सोमवार को हुई। परिजनों ने बताया कि पहले उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया था। बाद में बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को मौत हो गई। बच्ची के पिता ने बताया कि उसके अस्पताल में कई टेस्ट कराये गये थे। उसका प्लेटलेट्स काउंट काफी कम थे। परिजनों को रिपोर्ट भी नहीं दी गई कि उसकी मौत डेंगू से हुई है। परिजनों का कहना था कि बेटी पढ़ने में होशियार थी। बच्ची के पिता का कहना था कि इलाके में सफाई नहीं होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें