ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीकंवर्जन व पार्किंग शुल्क जमा ना कराने पर 18 दुकानें सील

कंवर्जन व पार्किंग शुल्क जमा ना कराने पर 18 दुकानें सील

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता

कंवर्जन व पार्किंग शुल्क जमा ना कराने पर 18 दुकानें सील
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 14 Mar 2018 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाताकन्वर्जन और पार्किंग शुल्क जमा नहीं कराने पर पूर्वी निगम ने बुधवार को 18 दुकानें सील कर दीं। साथ ही, निगम ने करीब 20 और बाजारों की पहचान की है, जहां सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के मुताबिक, निगरानी समिति के निर्देश पर पूर्वी निगम के अधिकारी बुधवार दोपहर 12 बजे पुलिस बल के साथ शाहदरा दक्षिण जोन के नंदनगरी और सुंदर नगरी इलाके में पहुंचे। निगम की टीम और पुलिस बल को देख लोग घरों से निकल सड़कों पर एकत्रित हो गए। इसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सीलिंग की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की। इस पर थोड़ी देर के लिए सीलिंग अभियान रोक दिया गया।हलांकि, निगम अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को समझाया की सिर्फ उन्हीं दुकानदारों की दुकानों को सील किया जाएगा की जाएंगी जिन्होंने कन्वर्जन शुल्क और पार्किंग शुल्क जमा नहीं कराया है। इसके बाद शाम तक चली कार्रवाई में निगम ने 18 दुकानों को सील कर दिया।इससे पहले मंगलवार को पूर्वी निगम ने शाहदरा दक्षिण जोन के चित्रा विहार में 11 सम्पति सील की थीं। यहां लोगों ने स्टिल्ट पार्किंग का दुरुपयोग कर व्यावसायिक गतिविधियां चला रखी थीं। निगम अधिकारियों का कहना है कि सीलिंग की कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें