ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअप्रैल माह में बढ़े 17 हजार कंटेनमेंट जोन

अप्रैल माह में बढ़े 17 हजार कंटेनमेंट जोन

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट...

अप्रैल माह में बढ़े 17 हजार कंटेनमेंट जोन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 21 Apr 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट जोन की नीति में बदलाव किया है। इसके अनुसार, अप्रैल माह में रोजाना 880 कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में 2006 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा पांच अप्रैल से तय नए नियमों के अनुसार, अब दो कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। पहले तीन संक्रमित मिलने के बाद ऐसा किया जाता था। इस कारण अप्रैल माह में ही नए कंटेनमेंट जोन की संख्या 17 हजार बढ़ी है। 31 मार्च को दिल्ली में 2009 कंटेनमेंट जोन थे, जो मंगलवार तक 19624 हो गए हैं।

सात जिलों में एक हजार से अधिक सक्रिय कंटेनमेंट जोन

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के सभी 11 जिलों में से सात जिलों में 1000 से अधिक सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं। मंगलवार तक दक्षिणी दिल्ली में सबसे अधिक 6974 सक्रिय कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। 2702 सक्रिय कंटेनमेंट जोन की संख्या के साथ मध्य दिल्ली दूसरे नंबर पर है तो सबसे कम कंटेनमेंट जोन पूर्वी दिल्ली में 359 हैं।

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो रही

पिछली बार भी कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण पर काबू पाया गया था। इस बार भी वही कोशिश है। जिन एरिया में संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं, वहां पॉजिटिव लोगों के कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है। उन लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से टीम लगातार संपर्क में हैं। किसी को परेशानी होती है तो उसे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

जिलेवार कंटेनमेंट जोन

उत्तरी 1676

नई दिल्ली 1651

उत्तरी-पश्चिमी 883

दक्षिणी-पश्चिमी 1534

पश्चिमी 1323

दक्षिणी-पूर्वी 1234

दक्षिणी 6974

शाहदरा 822

पूर्वी 359

उत्तरी-पूर्वी 464

मध्य 2702

(आंकड़े 20 मार्च तक)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें