ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली15 लापता बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

15 लापता बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास घूमने वाले 15 लापता बच्चों को पुलिस ने एक गैर सरकारी संस्था की मदद से उनके परिवार से मिलवा दिया। ये बच्चे रुपये कमाने की चाहत में अपने-अपने घरों से भागकर रेलवे स्टेशन...

15 लापता बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 13 Sep 2017 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास घूमने वाले 15 लापता बच्चों को पुलिस ने एक गैर सरकारी संस्था की मदद से उनके परिवार से मिलवा दिया। ये बच्चे रुपये कमाने की चाहत में अपने-अपने घरों से भागकर रेलवे स्टेशन आ गए थे। पुलिस के अनुसार, लापता बच्चों को तलाशने के लिए अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम (एएचटीयू) काम करती है। ‘साथी नामक एक गैर सरकारी संस्था के सदस्यों ने कुछ दिन पहले अपराध शाखा से संपर्क किया था। उन्होंने रेलवे स्टेशन के आसपास भटकने वाले कुछ बच्चों को परिवार से मिलवाने की बात कही। इसकी वजह से अपराध शाखा और संस्था ने 1 सितंबर से 10 सितंबर तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 15 लापता बच्चों को तलाशा। अधिकांश बच्चों की उम्र दस से लेकर 16 वर्ष के बीच थी। संस्था द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर भागे हैं। उन्होंने अपने घर जाने की इच्छा जताई। इसके बाद पुलिस ने बीते 11 सितंबर को इन बच्चों के परिजनों को बुलाकर उनसे मिलवा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें