ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला से पीडीएस में दक्षता आएगी : गोयल

सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला से पीडीएस में दक्षता आएगी : गोयल

नई दिल्ली, एजेंसी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि

सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला से पीडीएस में दक्षता आएगी : गोयल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 16 Aug 2022 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि यहां आईआईटी परिसर में शुरू की गई सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला सार्वजनिक खाद्य खरीद और वितरण प्रणाली (पीडीएस) में दक्षता लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रयोगशाला नवाचार का एक आदर्श उदाहरण है, जो विकास में योगदान देगी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में दक्षता लाकर देश को भ्रष्टाचार-मुक्त करेगी। गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) जैसी सरकार पहल के माध्यम से भारत महामारी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा समस्या से निपटने में दुनिया के लिए एक आदर्श रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें