Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMDC bulldozer action in Okhla 45 houses demolished

दिल्ली में जमकर चला MCD का बुलडोजर, इस इलाके में तोड़ दिए गए 45 घर

  • शुक्रवार को दिल्ली के ओखला इलाके में एमसीडी का बुलडोजर जमकर चला। इस दौरान वहां अवैध रूप से बनी 45 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया। वहां लोगों ने एमसीडी अधिकारियों पर समय ना देने का आरोप लगाया है।

Mohammad Azam पीटीआई, दिल्लीSat, 31 Aug 2024 10:54 AM
share Share

दिल्ली में शुक्रवार को एमसीडी का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान दिल्ली के ओखला इलाके में 45 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान वहां के रहवाशियों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपना सामान निकालने का समय नहीं दिया गया, जबकि एमसीडी का कहना है कि झुग्गियों को जमींदोज करने का नोटिस 27 अगस्त को ही जारी कर दिया गया था।

शुक्रवार को दिल्ली के ओखला फेज-2 में बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान जे जे क्लस्ट इलाके में भारी सुरक्षा के बीच यहां की 45 झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया। इस दौरान यहां रहने वालों ने एमसीडी अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्हें घर में रखे जरूरी सामान को बाहर निकालने का समय नहीं दिया गया और उनका घर तोड़ दिया गया। अब उनके पास रहने के लिए घर नहीं है।

इस अतिक्रमण अभियान को लेकर जानकारी देते हुए एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की भारी संख्या के बीच ये अभियान चलाया गया। इस दौरान ओखला में 45 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया। यहां रह रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वो यहां कई सालों से रह रहे थे, लेकिन उनको घर तोड़ने से पहले समय नहीं दिया गया और वो अपने घरों से सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए।

इस घटना के बारे में बात करते हुए एक स्थानीय ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब एमसीडी के अधिकारी यहां पहुंचे और घरों को तोड़ना शुरू कर दिया। धीरज ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें घर से सामान भी बाहर निकालने का मौका नहीं दिया। एक और स्थानीय ने बताया कि यहां कई परिवार पिछले 40 सालों से रह रहे थे, अब उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है।

इस घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण अभियान को चलाने के लिए एमसीडी को पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी। इस दौरान कई अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें