15 अगस्त पर लाल किला जाने का है प्लान, तो मत लेकर जाना ये सामान; पुलिस ने जारी की लिस्ट
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर लाल किला आने वाले विजिटर्स के लिए एक लिस्ट जारी की है। जिसमें उनसे प्रतिबंधित सामान नहीं लाने का अनुरोध किया गया है। वहीं लाल किले के अंदर केवल आमंत्रण कार्ड के जरिए एंट्री दी जाएगी।
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। दिल्ली-एनसीआर पर पुलिस की पैनी नजर हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं। लाल किले के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू हैं। इसी बीच पुलिस ने लाल किले में होने वाले समारोह में आने वाले विजिटर्स के लिए प्रतिबंधित वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि कार्यक्रम देखने के लिए आते समय उनके पास कौन से सामान नहीं होने चाहिए। लाल किले में एंट्री केवल आमंत्रण कार्ड के जरिए ही दी जाएगी। प्रतिबंधित वस्तुओं में शामिल हैं:
खाने का सामान: आयोजन स्थल के अंदर किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बैग और ब्रीफकेस: विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वे इन्हें घर पर ही छोड़कर आएं।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट: कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, रेडियो, डिजिटल डायरी, आईपैड, आईपॉड और मोबाइल चार्जर सभी प्रतिबंधित हैं।
कंटेनर्स: थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतलें और कैन को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
खिलौने और रेप्लिका: छाते, टॉय गन और इसी तरह की अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध है।
ज्वलनशील वस्तुएं: माचिस, लाइटर और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं सख्त तौर पर वर्जित हैं।
नुकीली वस्तुए: चाकू, खंजर, तलवार और कोई भी अन्य नुकीली वस्तु अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
धूम्रपान और शराब पीना: सिगरेट, बीड़ी, शराब, परफ्यूम और स्प्रे नो-एंट्री की सूची में हैं।
विविध: रिमोट-नियंत्रित कार लॉक कीज और पावर बैंक जैसी वस्तुओं पर भी प्रतिबंध है।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा कि विजिटर्स से अनुरोध किया जाता है कि वे सुचारू और सुरक्षित कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए इन नियमों का पालन करें। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए 3,000 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख चौराहों के साथ-साथ बॉर्डर को लाल किले से जोड़ने वाली सड़कों पर भी तैनात किया जाएगा। पुलिस पेट्रोलिंग पहले से ही तेज कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।