Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीExcise policy case Chanpreet Rayat freelanced other political parties as well says HC

शराब घोटाला मामले में चानप्रीत रायत को जमानत, HC बोला- यह अन्य दलों के लिए भी काम कर चुका

  • प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों के अनुसार, रायत ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के अभियान के लिए कैश मनी का प्रबंध किया था और 45 करोड़ रुपए प्राप्त किए जो अपराध की आय का हिस्सा थे।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, एजेंसी, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 06:21 PM
share Share

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को शराब घोटाले के एक आरोपी चानप्रीत सिंह रायत को जमानत दे दी। कोर्ट ने इस आधार पर चानप्रीत को जमानत दी कि वह अतीत में कई अन्य राजनीतिक दलों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर काम कर चुका है। उस पर आरोप है कि गोवा में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए कथित रूप से कैश ट्रांजेक्शन का प्रबंध किया था।

जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा, 'उसके (रायत के) द्वारा यह बताया गया कि वह फ्रीलांसर है और अतीत में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आदि जैसे कई राजनीतिक दलों के लिए काम कर चुका है। विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए एक फ्रीलांसर के रूप में उसके कार्य की प्रकृति को देखते हुए, जो वह अतीत में करता रहा है, यह नहीं कहा जा सकता कि याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई मजबूत मामला है और वह भी केवल इसलिए कि उसने गोवा के चुनाव में प्रचार कार्यक्रमों के लिए कुछ राशि खर्च की, जिसका स्रोत निश्चित नहीं है।'

हाईकोर्ट ने कहा कि यह जो दावा किया गया है कि रायत ने अपराध की कमाई के एक हिस्से का इस्तेमाल किया है, सुनवाई के दौरान उसका ठोस सबूतों से सत्यापन जरूरी है। क्योंकि जिस पैसे का स्रोत फिलहाल अज्ञात है, उसका महज व्यय उसके खिलाफ मजबूत मामला नहीं बनाता।

जस्टिस कृष्णा ने कहा, 'अंगड़िया (हवाला ऑपरेटर) और अन्य व्यक्तियों के बयानों की ठोस सबूतों से पुष्टि करना आवश्यक है कि याचिकाकर्ता ने जो 45 करोड़ रुपए खर्च किए, वे वास्तव में अपराध की कमाई का हिस्सा थे और यह तथ्य याचिकाकर्ता को पता था।'

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। ईडी के अनुसार, रायत ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के अभियान के लिए कैश मनी का प्रबंध किया था और 45 करोड़ रुपए प्राप्त किए जो अपराध की आय का हिस्सा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें