Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam ki jankari whole week rain prediction imd alert waterlogging traffic jam weather report

Delhi Weather: दिल्ली पर मौसम की मेहरबानी रहेगी जारी, देर रात बारिश से सड़कों में जलभराव; आज भी जमकर बरसेंगे बदरा

  • Delhi Weather: दिल्ली में देर रात हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। इसके कारण ट्रैफिक जाम लग सकता है। ऐसे में स्कूल और ऑफिस जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज भी बारिश के आसार हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 12:27 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली पर मॉनसून की मेहरबानी जारी है। सोमवार देर रात झमाझम बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है। हालांकि बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव भी हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। खासतौर पर स्कूल और ऑफिस जाने वालों को। जलजभराव के कारण सड़कों क जाम मिल सकता है। ऐसे में ऑफिस जाने वालों को जाम से बचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से बाहर निकलना चाहिए। सोमवार सुबह भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। जिससे तापमान में कमी आई है।

जलभराव की 10 शिकायतें मिलीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को सुबह 11:30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 12.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। लोधी रोड पर 13.6 मिलीमीटर, पालम पर 10.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 30 मिमी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम साढ़े बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत था। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जलभराव से संबंधित 10 शिकायतें मिली थीं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।

आज भी बादल छाए रहेंगे, हल्की वर्षा के आसार

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

अगले सात दिनों का हाल

दिल्ली में इस पूरी हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अुसार, मंगलवार और बुधवार को को मध्यम स्तर की बारिश होगी। गुरुवार को बारिश की रफ्तार में तेजी आएगी और बहुत भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी झमाझम बारिश के आसार हैं। वीकेंड पर भी मॉनसून मेहरबान रहेगा। शनिवार को जहां हल्की बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को झमाझम बारिश की संभावना है। सोमवार को अगले हफ्ते की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें