Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीdelhi mausam ki jankari rain break 13 year monsoon record weather prediction for next 6 days

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, आज भी झमाझम बरसात; अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली पर इन दिनों मॉनसून मेहरबान है। तीन अगस्त से लगातार रोज बारिश हो रही है जिसने पिछले 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आखिरी बार सितंबर 2021 में लगातार 11 दिन बारिश हुई थी। विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी राजधानी में बरसात होगी।

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, आज भी झमाझम बरसात; अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम?
हिन्दुस्तान टाइम्स Fri, 16 Aug 2024 02:55 AM
हमें फॉलो करें

Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार को लगातार 13वें दिन बारिश हुई। ऐसा शहर में कम से कम पिछले 13 साल बाद हुआ है, जब बरसात का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2021, अगस्त 2012 और अगस्त 2013 में लगातार 11 दिन बारिश हुई थी। यह रिकॉर्ड इस साल टूट गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी बरसने का दौर फिलहाल जारी रहेगा। राजधानी में गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।

शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'अगले छह दिनों तक बारिश होने की संभावना है, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बारिश भी हो सकती है।' वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 71 था, जिसे संतोषजनक माना जाता है।

तीन अगस्त से जारी है बारिश का सिलसिला

गुरुवार को, दिल्ली के मौसम का प्रतिनिधि करने वाले सफदरजंग मौसम केंद्र में बहुत कम बारिश दर्ज की गई। तीन अगस्त बरसात का सिलसिला जारी है। बीते सालों में, लगातार बारिश का दौर जुलाई 2016, अगस्त 2020 और सितंबर 2018 में नौ दिनों का दर्ज किया गया है। जुलाई 2013 और जुलाई 2015 में लगातार आठ दिनों तक बारिश हुई थी। इस साल एक अगस्त से 15 अगस्त के बीच, दिल्ली में तीन अगस्त को छोड़कर सभी दिन बारिश हुई। आईएमडी रोजाना सुबह 8.30 बजे के बीच 24 घंटे की अवधि के लिए बारिश की गणना करता है।

दिल्ली-एनसीआर के पास है मॉनसून ट्रफ लाइन

आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि इस महीने मानसून की रेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी हुई है, जिससे इस क्षेत्र में लगातार नमी है। उन्होंने कहा, 'हम यह नहीं कह सकते कि यह असामान्य है, लेकिन निश्चित तौर पर, हमने अगस्त की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर के आसपास ट्रफ लाइन देखी है और इसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।' पिछले साल अगस्त के महीने में, दिल्ली में कुल 11 दिन बारिश हुई, जिसमें लगातार चार दिन बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें