Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi railway station platform ticket rule changed after stampede know full details

पीक आवर्स में सिर्फ इन्हें मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, हादसे के बाद नई दिल्ली स्टेशन में बदल गए नियम

  • नई दिल्ली स्टेशन पर अब पीक आवर्स के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। हालांकि अपने परिवारजनों और दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए इसमें छूट रहेगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
पीक आवर्स में सिर्फ इन्हें मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, हादसे के बाद नई दिल्ली स्टेशन में बदल गए नियम

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए दर्दनाक हादसे से रेलवे अधिकारी भी कुछ सीख लेते दिख रहे हैं। ऐसे हादसों से बचने के लिए रेलवे अब टिकटों की खरीद पर अगले एक हफ्ते के लिए बदलाव करने जा रहा है। नई दिल्ली स्टेशन पर अब पीक आवर्स के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। हालांकि अपने परिवारजनों और दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए इसमें छूट रहेगी। उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पीक आवर्स शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक रहता है।

उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने एएनआई से बातचीत में बताया कि इस महाकुंभ में अत्यधिक संख्या में स्नानार्थी आ रहे हैं, यह जो घटना हुई है, हमें इसका बहुत दुख है। हमें अपने यात्रियों की अच्छी तरह सेवा करनी है। इस दुखद हादसे के बाद हमने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रबंधन के तरीकों में थोड़ा बदवाल किया है। हमारे वाणिज्यिक और RPF के कर्मचारियों को बेहतर तरीके से तैनात किया जा रहा है और बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास किया जा रहा है।

टिकट बिक्री को लेकर सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पीक आवर्स के दौरान टिकटों की बिक्री बंद रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक रहेगी। इस दौरान केवल दिव्यांगजन, अपने घर के बुजुर्गों को स्टेशन छोड़ने आए लोगों को ही प्लेटफॉर्म मिलेगा। इससे भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी। इसके अलावा कभी ऐसी भीड़ बढ़ेगी, तब हम और फोर्स लगाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें