यात्री ध्यान दें...नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के प्लैटफॉर्म बदले; देखें पूरी लिस्ट

Thu, 9 Oct 2025, 05:39:AM
Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। अमित झा
यात्री ध्यान दें...नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के प्लैटफॉर्म बदले; देखें पूरी लिस्ट

संक्षेप: दीपावली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लैटफॉर्म में बदलाव किया है। इनमें अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं, जिनकी वजह से एक प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो जाती थी। 

दीपावली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लैटफॉर्म में बदलाव किया है। इनमें अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं, जिनकी वजह से एक प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो जाती थी। इन गाड़ियों के प्लैटफॉर्म आगामी 30 अक्टूबर तक के लिए बदले गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से त्योहारों के समय सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ऐसे में इस वर्ष प्लैटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ही लगभग एक दर्जन गाड़ियों के प्लैटफॉर्म में बदलाव किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13, 14 और 15 से एक समय पर कई ऐसी गाड़ियां चलती हैं जिनमें बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इनमें से 12-13 एक प्लैटफॉर्म हैं, जबकि 14-15 भी एक प्लैटफॉर्म हैं। प्लैटफॉर्म के दोनों तरफ अगर भीड़ वाली गाड़ी लगती है, तो न केवल रेल कर्मचारियों को बल्कि यात्रियों को भी परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस है। इसके आने और जाने के दोनों ही प्लैटफॉर्म बदले गए हैं। रेलवे द्वारा लोगों से अपील की गई है कि त्योहारों के समय में किए गए इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपना सफर करें।

15 से 28 अक्टूबर तक नहीं मिलेंगे प्लैटफॉर्म टिकट

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों जैसे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद जंक्शन पर प्लैटफॉर्म टिकट की बिक्री आगामी 15 से 28 अक्टूबर तक नहीं होगी। किसी बुजुर्ग या महिला को स्टेशन पर छोड़ने के लिए आने वाले शख्स को ही प्लैटफॉर्म टिकट दी जाएगी, ताकि उन्हें परेशानी न हो। यह प्लैटफॉर्म टिकट की बिक्री ऑनलाइन ऐप पर भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दो दिन में होल्डिंग क्षेत्र का निरीक्षण होगा

रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ होल्डिंग क्षेत्र बनकर तैयार हो गया है। अगले दो दिनों के भीतर रेल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्री को दी जाएगी, जिसके बाद उद्घाटन का दिन तय किया जाएगा। आगामी 12 अक्टूबर को इसका उद्घाटन रेल मंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है। अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को इसी होल्डिंग क्षेत्र में रखा जाएगा। इसकी क्षमता आठ हजार लोगों के ठहरने की है।

गाड़ी संख्यासफर मौजूदा प्लैटफॉर्मनया प्लैटफॉर्म
12562 नई दिल्ली-दरभंगा 13 01
12561 दरभंगा-नई दिल्ली 12 07
12260 बिकानेर-सियालदह 13 09
54473 दिल्ली-सहारनपुर 15 04
64110/64429 गाजियाबाद-नई दिल्ली-अलीगढ़ 13 10
14324 रोहतक-नई दिल्ली 07 02
12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली02 01
64425/64432 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद 13 05
12033 कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर 02 10
12056/12057 देहरादून-नई दिल्ली-दौलतपुर चौक 10 02
64052/64057 गाजियाबाद-पलवल-गाजियाबाद 02 01
12445 नई दिल्ली-कटड़ा 15 08
12392 नई दिल्ली-राजगीर 08 01

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
अगला लेख