neelam chowk one lane will remain close for two days read traffic advisory to avoid jam दो दिन बंद रहेगी नीलम चौक की एक लेन, जाम से बचने को एडवाइजरी पढ़कर ही बनाएं प्लान; 27 मार्च तक यह रास्ता बंद, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़neelam chowk one lane will remain close for two days read traffic advisory to avoid jam

दो दिन बंद रहेगी नीलम चौक की एक लेन, जाम से बचने को एडवाइजरी पढ़कर ही बनाएं प्लान; 27 मार्च तक यह रास्ता बंद

फरीदाबाद जिले में दो प्रमुख सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। नीलम चौक पर शनिवार और रविवार को सड़क की मरम्मत की जाएगी। इस वजह से इस चौक पर आज से एक लेन दो दिन बंद रहेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 8 March 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन बंद रहेगी नीलम चौक की एक लेन, जाम से बचने को एडवाइजरी पढ़कर ही बनाएं प्लान; 27 मार्च तक यह रास्ता बंद

फरीदाबाद जिले में दो प्रमुख सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। नीलम चौक पर शनिवार और रविवार को सड़क की मरम्मत की जाएगी। इस वजह से इस चौक पर आज से एक लेन दो दिन बंद रहेगी। इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो सकती है।

वहीं, अनंगपुर चौक से सूरजकुंड जाने वाले मार्ग पर गड्ढों की मरम्मत शुक्रवार को शुरू हो गई। इस कारण वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यातायात पुलिस ने शहर वासियों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले नीलम चौक की हालत कई सालों से खस्ताहाल बनी हुई है।

चौक के चारों तरफ गहरे गड्ढे हो गए है। इससे सुबह-शाम काफी जाम लगता है। साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए एफएमडीए की ओर से शनिवार सुबह नौ बजे से रविवार रात तक चौक का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान यातायात धीमा रहेगा और भारी भीड़ की संभावना है। यातायात पुलिस ने जाम से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार अजरौंदा से बीके अस्पताल जाने वाले वाहन चालक बाटा फ्लाईओवर या ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास का इस्तेमाल करें। नीलम चौक से अजरौंदा जाने वाला मार्ग खुला रहेगा, लेकिन निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक धीमा रहेगा। साथ ही यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें और नीलम फ्लाईओवर का उपयोग करने से बचें।

अनंगपुर चौक से सूरजकुंड मार्ग 27 तक प्रभावित रहेगा

अनंगपुर चौक से सूरजकुंड जाने वाली सड़क पर, लोटस फार्म के सामने 200 मीटर क्षेत्र में सड़क के गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है जो 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान एक लेन बंद रहेगी, जबकि दूसरी लेन चालू रहेगी, जिससे ट्रैफिक धीमा रहेगा। इसलिए घर से निकलने से पहले रूट मार्ग देख लें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, धीमी गति से वाहन चलाएं, सतर्क रहें। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।