Hindi Newsएनसीआर Newsnaukrani apne peshab se khana bana kar karobari ke parivar ko khilati rahi cctv mein kaid hui kartoot in ghaziabad ncr
गाजियाबाद में नौकरानी अपने पेशाब से बनाती थी कारोबारी के घर पर खाना, करतूत CCTV में कैद

गाजियाबाद में नौकरानी अपने पेशाब से बनाती थी कारोबारी के घर पर खाना, करतूत CCTV में कैद

संक्षेप: गाजियाबाद से सामने आई इस खबर को पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी परिवार को अपने पेशाब से खाना बनाकर खिलाती रही। जब यह पूरा परिवार बीमारी हुआ तो उन्हें कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई।

Wed, 16 Oct 2024 12:43 PMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबाद
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सामने आई इस खबर को पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी परिवार को अपने पेशाब से खाना बनाकर खिलाती रही। जब इस पूरे परिवार को लीवर की बीमारी हुई तो उन्हें कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इसके बाद सीसीटीवी में नौकरानी की शर्मनाक हरकत कैद हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नौकरानी गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नौकरानी कई सालों से ऐसा कर रही थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में रियल एस्टेट कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कारोबारी की पत्नी ने बताया कि उनके घर में शांतिनगर निवासी रीना बतौर नौकरानी करीब 8 साल से काम करती थी। घर में चौका-बर्तन के अलावा परिवार का खाना भी वही बनाती थी। कारोबारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे।

शुरू में तो उन्होंने कोई संक्रमण समझकर डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन स्थायी तौर पर राहत नहीं मिली। एक-एक के कर पूरा परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगा तो उन्हें शक हुआ और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। इसमें पूरे मामले का पता चल गया।

नकदी-सामान भी चोरी करने का आरोप : रियल एस्टेट कारोबारी का कहना है कि उनका परिवार नौकरानी रीना पर आंख मूंदकर भरोसा करता था। वह उसे परिवार के सदस्य के रूप में मानते थे। हर सुख-दुख में वह उसके साथ खड़े रहते थे। पहले कई बार घर से नकदी और सामान भी चोरी हुआ, लेकिन उन्होंने उस पर कभी शक नहीं किया। सोमवार को उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में रीना की करतूत देखी तो 8 साल का भरोसा पल भर में चकनाचूर हो गया। कारोबारी का कहना है उसकी इस हरकत से उनका पूरा परिवार सदमे में है।

शक होने पर कैमरे लगवाए

रियल एस्टेट कारोबारी का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले टीवी पर एक नौकरानी का कारनामा देखा था। वह खाने में अपना पेशाब मिलाकर परिवार को खिलाती थी। परिवार के सदस्य बीमार होने लगे तो उन्हें भी अपनी नौकरानी पर शक हुआ। कुछ समय पहले ही घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। उन्होंने इसकी भनक नौकरानी को नहीं लगने दी। सोमवार को खाना बनाते समय नौकरानी अपना पेशाब मिलाते हुए कैमरे में कैद हो गई तो कारोबारी और उनके परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में इसकी शिकायत दी गई।

फुटेज देखकर चुप्पी साधी

पुलिस के मुताबिक, रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी द्वारा थाने में शिकायत देने पर पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची। पुलिस में शिकायत का पता लगने नौकरानी रीना ने कारोबारी की पत्नी से झगड़ा किया। इतना ही नहीं, शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस के सामने आरोपों को सिरे से नकारती रही। उसने कसम भी खाई कि वह ऐसा करना तो दूर, सोच भी नहीं सकती। जैसे ही उसे रसोई में लगे कैमरे की फुटेज दिखाई गई तो उसने चुप्पी साध ली। वह कब से खाने में पेशाब मिला रही थी और क्यों मिला रही थी, इस बारे में उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया।

एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने कहा, ''कारोबारी की पत्नी की शिकायत पर नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज में वह रसोई के अंदर खाने में पेशाब मिलाती कैद हुई है। महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।''

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।